
🚜 ट्रैक्टर चोरी का सनसनीखेज खुलासा
मोतीनगर पुलिस की मुस्तैदी से शातिर चोर गिरफ्त में, 3.5 लाख का ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
सागर | 16 दिसंबर 2025
थाना मोतीनगर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रैक्टर चोरी की बड़ी वारदात का सफल खुलासा किया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया कीमती ट्रैक्टर-ट्रॉली (कुल कीमत लगभग ₹3.50 लाख) बरामद कर ली है।
🔍 क्या था पूरा मामला
दिनांक 08 दिसंबर 2025 की शाम फरियादी ऋतुराज यादव (26 वर्ष) ने अपना स्वराज 735 ट्रैक्टर (MP-15-ZK-7305) ट्रॉली सहित यादव होटल के पास स्थित किराए के प्लॉट में खड़ा किया था।
अगली सुबह 09 दिसंबर को ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब मिला। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो फरियादी ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
👮♂️ पुलिस की सटीक रणनीति
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
दिनांक 14 दिसंबर 2025 को संदेही अनुराग रजक (27 वर्ष) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
📦 बरामदगी का पूरा विवरण
ललितपुर (उ.प्र.) से चोरी गई ट्रॉली (₹80,000) बरामद
मधुसूदनगढ़, जिला गुना से चोरी गया ट्रैक्टर (₹3,00,000) बरामद
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया।
⭐ इन जांबाज़ पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी
उप निरीक्षक ललित बेदी
प्रधान आरक्षक राजेश लोधी
प्रधान आरक्षक नदीम शेख
आरक्षक गुड्डू शर्मा
आरक्षक दीपक
आरक्षक पवन
आरक्षक उमाशंकर
🚨 अपराधियों को सख्त संदेश
मोतीनगर पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से न केवल फरियादी को न्याय मिला है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के बीच पुलिस की मुस्तैदी और सख्ती का स्पष्ट संदेश भी गया है।











