हिंदू संगठनों का आरोप- मकान में आग लगाकर परिवार को जलाया, एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा

हिंदू संगठनों का आरोप-मकान में आग लगाकर परिवार को जलाया:एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा,बोले-पीड़ित परिवार की बेटी को परेशान करता था वर्ग विशेष का युवक

एंकर – सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम चांदामऊ में घर में लगी आग से झुलसे दो नाबालिगों की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि वर्ग विशेष के युवक ने घर में आग लगाकर परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की थी। आगजनी में घर में सो रहे दो भाई और बहन झुलसी थी। जिनमें से इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई। बहन का इलाज चल रहा है। मामले में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और युवक का मकान तोड़ने की मांग की है।  
दरअसल, गणेश चढ़ार निवासी चांदामऊ के कच्चे घर में 5 दिसंबर की रात आग लगी थी। घटना के समय गणेश खेत में थे। वहीं उनकी पत्नी और छोटी बेटी शादी समारोह में शामिल होने सागर गई थी। घर में बेटी साक्षी चढ़ार (22), बेटा अनुज (19) और कार्तिक (15) साल सो रहे थे। मकान में आग लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अनुज और कार्तिक की मौत हो गई। साक्षी का इलाज चल रहा है। इसी मामले ने अब नया मोड़ लिया है। आरोप है कि परिवार की बेटी को गांव में रहने वाला फईम उर्फ छोटू खान परेशान करता था। वह आए दिन धमकाता था। घटना दिनांक को रात में फईम ने युवती को फोन लगाया था और मिलने बुलाया था। लेकिन वह नहीं आई। जिसके बाद उसने घर में आग लगा दी। आगजनी में झुलसने से दो भाइयों की मौत हो गई। घटनाक्रम सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू किया है। मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। एडिशनल डॉ. संजीव उईके ने मामले के हर बिंदू पर जांच करने का आश्वासन दिया है। हिंदू संगठन के पप्पू तिवारी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि फईम खान नाम का युवक परिवार की बेटी को परेशान करता था। उसने ही घर में आग लगाई थी। घटनाक्रम को लंबा समय हो गया। बावजूद इसके पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस का अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है। चांदामऊ मामले में पुलिस जांच कर जल्द दोषियों पर कार्रवाई करे। यदि कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन कर सागर बंद कराया जाएगा।

वाईट 01 – पप्पू तिवारी हिंदू संगठन कार्यकर्ता

Leave a Comment

Read More