
23 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित स्वदेशी मेला, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित
सागर।
स्वदेशी जागरण मंच, जिला सागर के तत्वावधान में सागर में आयोजित होने वाले तृतीय स्वदेशी मेला को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह मेला 23 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वदेशी उत्पादों, आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा एवं युवाओं में स्वावलंबन की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी को इस स्वदेशी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में मंच द्वारा उन्हें औपचारिक आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया है।
स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मेला स्वदेशी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों एवं युवाओं को मंच प्रदान करने का कार्य करेगा। मेले का आयोजन स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है, जो समाज एवं राष्ट्रहित में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
मंच ने आशा व्यक्त की है कि मंत्री श्री राजपूत की गरिमामय उपस्थिति से मेले को नई दिशा एवं ऊर्जा मिलेगी और स्वदेशी आंदोलन को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।











