
महिला विरोधी मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पर राजपाल की नाम सौंपा ज्ञापन
सागर/ महिला कांग्रेस के तत्वाधान में एवं जिला शहर कांग्रेस की उपस्थिति में महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश सरकार के तानाशाही कर रहे बड़बोले मंत्री विजय शाह द्वारा एक बार फिर महिला विरोधी बयान दिए जाने के विरोध में आक्रोशित महिला कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट पर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर हटाने की मांग की है ज्ञापन में प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती रेखा सोनी ने कहा कि यह कैसा मंत्री है जो महिलाओं की इज्जत करना ही नहीं जानता अभी महिलाएं भूली भी नहीं थी कि विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की महान महिला सोफिया कुरेशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी पर तीखी टिप्पणी की थी जो बयान निंदनीय था और पूरे देश में इसका विरोध हुआ था ज्ञापन में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि पूरे शहर में चाकू बाजी गुंडागर्दी खुलेआम हो रही है अवैध शराब जुआ सट्टा चोरियां और लूटपाट पर पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है जिससे महिलाओं में भय का माहौल हो गया है वह शाम से ही अपने परिवार के पुरुष भाई और बच्चों को फोन लगाना शुरू कर देती है कि घर आ जाओ शहर का माहौल ठीक नहीं है
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव श्रीमती रेखा चौधरी ने कहा कि विजय शाह जैसे मंत्रियों से महिलाओं की छवि धूमल हो रही है विजय शाह कह रहे हैं की जो लाडली बहने मुख्यमंत्री का सम्मान या समर्थन नहीं करेंगी तो उनकी वह लाडली बहन योजना की राशि रोक देंगे
यह संविधान विरोधी महिला विरोधी एवं अपराधिक प्रवृत्ति का बयान है इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए
ज्ञापन का वाचन किरण लता सोनी ने किया
जिला जिला कलेक्टर पर ज्ञापन देने के अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, सुरेंद्र सुहाने, पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचौरी ,लक्ष्मी नारायण सोनकिया, श्रीमती सुधा रजक, रोशनी वसीम खान, मीना विश्वकर्मा, मालती विश्वकर्मा, अर्चना कनौजिया ,खुशबू कोरी, श्याम रानी, सुधारानी, राखी जैन, रश्मि सोनी , किरण रानी यादव, सुमन ,रानी जैन, मीरा अहिरवार, उमा रैकवार, कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज रजक, नरेंद्र मिश्रा, एडवोकेट वीरेंद्र राजे, सिंटू कटारे, सागर साहू, राकेश राय ,कमलेश तिवारी, दीनदयाल तिवारी, पवन पटेल, चमन अंसारी, आनंद हैला, दिनेश पटैरिया, पंकज सिंघई, हीरालाल चौधरी, कल्लू पटेल, हरिश्चंद्र सोनवार, नितिन पचौरी, श्री दास रैकवार, चक्रेश रोहित, सिकंदर रायन, सुनील पाहवा, अरविंद ठाकुर, अजय राजपूत, प्रभु मिश्रा, सुनील ठाकुर ,संजय रैकवार, विनोद रैकवार, आदिल राइन ,महेश अहिरवार, वसीम खान, राम शंकर सेन ,टीकाराम दीवान, तज्जु भाई जान ,अस्मत खान, संजय व्यास, रोहित चौधरी, देशराज यादव, आनंद अहिरवार ,दीपक कुर्मी, इदरीश खान, मयंक ठक्कर, सुरेश पंजवानी, नीरज चौरसिया, भव्य विश्वकर्मा, राम शंकर सेन ,नीरज चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे











