
सुरखी विधानसभा को मिली करोडों रूपये के विकास कार्यों की सौगात
सुरखी के समग्र विकास के लिए दृढसंकल्पित हैं गोविंदः- हीरा सिंह राजपूत
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बिहारी खेड़ा एवं ग्राम बरौदा रहली का दौरा कर ग्रामीण विकास को नई गति दी। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत भवन निर्माण के लिए करोडों रुपये की सौगात देते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों को लेकर प्रदेष में चर्चाओं में है। सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य सुरखी विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दृढसंकल्पित हैं। षिक्षा स्वास्थ्य, नल-जल योजना, लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जैसी योजनाओं से सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही आपके आर्षिवाद से यह विकास कार्य इसी तरह चलते रहेंगे। हीरा सिंह राजपूत ने
बिहारी खेड़ा में पंचायत भवन निर्माण हेतु ₹37.49 लाख की एंव बरौदा रहली में पंचायत भवन के लिए ₹50 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया इसके साथ ही 15 लाख की 3 सीसी रोड का भूमिपूजन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बरौदा रहली में निर्माणाधीन मंगल भवन का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य उत्तम गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव-गांव में शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि ग्रामीणों को विकास का वास्तविक लाभ मिल सके।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के इस दौरे एवं घोषणाओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र में सामाजिक एवं सामुदायिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह हिलगन जिला पंचायत सदस्य, बुंदेल सिंह मंडल अध्यक्ष, सरंपच भरत सिंह, प्रेमसिंह, महेष सिंह ठाकुर, दयाराम कुर्मी, करोडी ठाकुर, मनोहर सिंह, रामस्वरूप सिंह, राजाराम सिंह, षिवम सिंह वंषिया, जमना कुर्मी, देवसिंह ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, राजबहादुर सिंह, ओमकार दुबे, षिवप्रसाद कुर्मी, राजाराम अहिरवार, गोपाल गौड, जगदीष कुर्मी, जनपद सीईओ पुष्पेन्द्र अहिरवार, पवन चैरसिया, वीरसिंह, लोधी मनीष तिवारी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सैेकडो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।











