
अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष,भाजपा करेगी विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन
आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बैठक में दिए दिशा-निर्देश,जिला स्तरीय टोली का किया गठन
सागर। भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मना रही हैं जिसको लेकर गुरुवार को धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें विस्तृत रूप से आगामी कार्यकर्मो की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि इस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी है,जो एक दूरदर्शी राजनेता थे और जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में अग्रसर किया। उनके सुशासन की विरासत में पोखरण-द्वितीय परियोजना, कारगिल युद्ध के दौरान उनका नेतृत्व और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं। उनकी विरासत को सम्मान देने और नागरिकों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा जो संवाद,सांस्कृतिक और शासन-केंद्रित पहलों के माध्यम से उनके जीवन,उपलब्धियों और चिरस्थायी मूल्यों को उजागर करेगा।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भावपूर्ण संदेश में लिखा कि ’25 दिसंबर का दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है। आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल जी को,उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है,जिन्होने अपनी सौम्यता,सहजता और सहृदयता से करोड़ो भारतीयों के मन में जगह बनायी। पूरा देश उनकी राजनीति और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है।’
बैठक में अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले दीपोत्सव,कवि सम्मेलन,चित्रकला प्रतियोगिता,सात दिवसीय अटल स्मृति प्रदर्शनी,अटल स्मृति सम्मलेन सहित सभी कार्यकर्मो के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जिला स्तरीय टोली का गठन किया है जिसमें संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक को संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,चैन सिंह ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे एवं जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता को सह संयोजक बनाया हैं।बैठक में अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











