
दिल्ली में हुई खास मुलाकात, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत से मिलीं अभिनेत्री ईशा देओल, मध्य प्रदेश पर्यटन और सागर आगमन पर हुई सार्थक चर्चा
सागर,दिनांक 18 दिसंबर 2025। आज राजधानी दिल्ली में मध्य प्रदेश के जनप्रिय युवा नेता आकाश सिंह राजपूत की मुलाकात सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल से हुई। ईशा देओल धूम 2, दस, नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। यह आत्मीय एवं सौहार्दपूर्ण मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें हाल ही में ईशा देओल की फिल्म के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
ईशा देओल, जो कि देश की जानी-मानी अभिनेत्री एवं हमारी सांसद हेमा मालिनी जी की सुपुत्री हैं, ने अपने सिनेमा अनुभव साझा किए। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अनेक सफल फिल्मों में कार्य किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का परचम लहराया है।
मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी सार्थक संवाद हुआ। आकाश सिंह राजपूत ने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य की जानकारी साझा करते हुए अभिनेत्री से भविष्य में सागर आगमन का आग्रह किया। ईशा देओल ने म.प्र.के गुना, चंदेरी शहर की तारीफ की।
यह मुलाकात कला, संस्कृति और प्रदेश के गौरव को राष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरणादायी पहल मानी जा रही है, जिससे मध्य प्रदेश को नई पहचान और अवसर मिलने की उम्मीद है।











