परम पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी की वाणी से निकले ज्ञान के शब्दों ने मन को शांति और ऊर्जा से भर दिया –विधायक लारिया

परम पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी की वाणी से निकले ज्ञान के शब्दों ने मन को शांति और ऊर्जा से भर दिया –विधायक लारिया

सागर/18.12.2025

गुरूवार को खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में परम पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी के मुखारविंद से भक्ति, प्रेम, आदर्श व नीति के समागम भाव का प्रवाह करने वाली श्रीमद्भागवत कथा का नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने श्रवण कर परम सौभाग्य प्राप्त किया।

इस दौरान विधायक श्री लारिया ने परम पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती प्रतिभा डॉ.अनिल तिवारी जी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More