
व्यापारियों के बंद को कांग्रेस का समर्थन
सागर/ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने व्यापारियों द्वारा शहर में हो रही कटरवाजी, लूट , मारपीट एवं चोरियों के विरोध में एवं कानून व्यवस्था के सुधार हेतु व्यापारी वर्ग जो 19 दिसंबर को सांकेतिक बंद कर रहा है उसका जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने अपना समर्थन दिया है जिला शहर कांग्रेस कमेटी पूर्व में भी आईजी के पास प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुकी है लेकिन अपराध है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जनता में दहशत का माहौल है पुलिस व्यवस्था अपंग हो गई है निष्क्रिय थाना प्रभारी हटाए नहीं जा रहे हैं कांग्रेस द्वारा विगत काफी दिनों से मांग कर रहीं थी और अब वो मांग सर्वदलीय स्तर पर और व्यापारिक स्तर पर भी उठने लगी है समर्थन भी मिलने लगा है लेकिन अधिकारियों के कान में अब भी जू नहीं रेंग रही है
महेश जाटव ने समस्त कांग्रेस जनों से व्यापारियों के सांकेतिक बंद के आह्वान को पूर्ण सहयोग देने की बात कही है
निवेदक











