अभय लोधी चुने गए सुजानपुर पंचायत के निर्विरोध सरपंच

अभय लोधी चुने गए सुजानपुर पंचायत के निर्विरोध सरपंच

पंचायत के लोगों ने विकास को लेकर जताया भरोसा

देवरी -सागर जिले के देवरी तहसील के देवरी जनपद पंचायत कि ग्राम पंचायत सुजानपुर मै विगत समय पहले प्राकतिक दुर्घटना मै सरपंच कि मृत्यु के बाद पंचायत के सभी कार्य ढप्प पड़े हुए थे जिसके निर्वाचन दुबारा पुनः चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया रखी थी जिसमे चुनाव के पहले ही पूरी पंचायत के लोगों कि सर्व सम्मती बनाकर अभय लोधी पर पंचायत के विकास को लेकर भरोसा जताया जिसको लेकर पंचायत के सेकड़ो लोगों ने दिन शुक्रवार को एस डी एम देवरी ऑफिस पहुंच कर चुनाव प्रक्रिया को निर्विरोध करते हुए पूर्व सरपंच के भतीजे एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण लोधी के पुत्र अभय लोधी को वर्तमान निर्विरोध सरपंच चुना गया इस दौरान पंचायत के सेकड़ो लोगो ने माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए बधाई दी
बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले लक्ष्मण सिंह लोधी बद्री कुर्मी राजाराम पटेल संजय चौरसिया मोनू मिश्रा चमन पटवा महेंद्र खल्ला जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment

Read More