मोतीनगर थाना क्षेत्र में 15 लाख की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

मोतीनगर थाना क्षेत्र में 15 लाख की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
सागर।
मोतीनगर थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी से हुई 15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, लूट की वारदात में शामिल 32 वर्षीय आरोपी भूपेंद्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। शेष दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है।
घटना के संबंध में गल्ला व्यापारी पंकज केसवानी ने बताया कि सुबह डाक से वसूली के बाद उनके मुनीम सुधीर दीक्षित को भगवानगंज स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जमा कराने भेजा गया था। मुनीम बैंक से करीब 14 लाख रुपये निकालकर दोपहर लगभग 1:30 बजे मंडी के पास ठिक पहले पुल के पीछे पहुंचे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने मिर्च पाउडर आंखों में डालकर हमला कर दिया।
हमले के दौरान मुनीम बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और लाठियों से हमला कर हाथ तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी रुपये से भरा बैग और जैकेट लेकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही शेष आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment

Read More