
विद्या से बड़ा कोई धन नहीं, विद्वान का सम्मान यत्र-तत्र सर्वत्र होता हैः गोविंद सिंह राजपूत
सुरखी विधानसभा क्षेत्र 800 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया सम्मान
सागर,दिनांक 19 दिसंबर 2025। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 2025 महाकवि पद्माकर सभागार में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में शैक्षणिक सत्र के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की सबसे मजबूत नींव है। विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं। विद्वान सर्वत्र पूजा जाता है। हमारे प्रदेश-देश के विद्वानों का सम्मान देश के बाहर सात समंदर पार भी होता है। आई.टी. के विद्यार्थी सारे विश्व में बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक संस्थाओं का संचालन कर रहे हैं चाहे वह नासा हो या अन्य कोई जगह ग्रामीण प्रतिभायें जितनी तेजी से विद्या ग्रहण कर रही हैं वह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सुरखी विधानसभा में बड़े शहरों की भांति विद्यालय है। स्मार्ट क्लासेस है। अच्छी प्रयोगशालाएं है। यह सब हमारी भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं डाॅ.मोहन यादव सरकार की शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के मापदंड है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। मंत्री श्री राजपूत ने सभी छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं छात्र-छात्राओ के शिक्षकगण एवं परिजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया। मंच पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र सहित एक-एक हजार रूपये की राशि सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु प्रदान किये। मंत्री श्री राजपूत ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को स्कूटी वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। क्षेत्र में कुल 37 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 25 हाईस्कूल एवं 12 हायर सेकेंडरी विद्यालय शामिल हैं। सरकार द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से 335 विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा 22 विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई हैं। वहीं कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को 2028 निःशुल्क साइकिलों का वितरण कर शिक्षा को सुलभ बनाया गया।
विद्यालयों के अधोसंरचना विकास के अंतर्गत 7 अतिरिक्त कक्षों को प्रयोगशालाओं के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें शासकीय कन्या उमावि राहतगढ़ एवं मीरखेड़ी में लगभग 19.86 लाख रुपये तथा शासकीय हाईस्कूल गुरैया एवं भीष्मनगर में 18.55 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ। इसके अतिरिक्त 22 विद्यालयों के अनुरक्षण हेतु 70.18 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है।
शिक्षा उन्नयन की दिशा में 29 माध्यमिक विद्यालयों को हाईस्कूल, तथा 16 हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन के प्रस्ताव भेजे गए हैं। साथ ही 27 विद्यालयों के लिए आईसीटी प्रोजेक्ट, 33 विद्यालयों में फर्नीचर की मांग, 8 विद्यालयों में आईसीटी लैब, तथा स्मार्ट क्लास की सुविधा क्रमशः 13 विद्यालयों में 27 पैनल एवं 46 विद्यालयों में 46 पैनल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी गई है खास तौर पर छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के लिए आधुनिक व्यवस्था की है। जिसमें स्मार्ट क्लास जैंसे कई आधुनिक प्रयोग एवं सुरक्षित स्कूल परिसर लैब आदि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संकल्प है कि हर बच्चा शिक्षा से जुड़े जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं।
समारोह में इस अवसर पर डाॅ.सुखदेव मिश्रा, डाॅ.वीरेंद्र पाठक, शैलेंद्र श्रीवास्तव, साहब सिंह, धीरज सिंह औरिया, जेडी विसेन, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद ंिसह, एपीसी अरविंद चैबे, राजकुमार कपूर, डाॅ.महेंद्र तिवारी, अभिभावक, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करना, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना रहा।











