
विधायक पर आरोप लगाने वाले पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन, भाजपा और आदिवासी समाज विरोध में
सागर।
देवरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर आरोप लगाने वाले पटवारी के खिलाफ गुरुवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं और आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के पास एकत्र होकर पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संबंधित पटवारी ने नशे की हालत में अभद्रता की और बेबुनियाद आरोप लगाकर जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का प्रयास किया। उनका कहना है कि ऐसे कृत्य शासकीय मर्यादाओं के खिलाफ हैं और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कठोर कदम उठाने चाहिए।
स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रही। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और बाद में प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।











