विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली मंडल के शक्ति केंद्रों पर आगामी पार्टी कार्यक्रमों की तैयारी बैठक की

विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली मंडल के शक्ति केंद्रों पर आगामी पार्टी कार्यक्रमों की तैयारी बैठक की

सागर/19.12.2025

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को नरयावली मंडल के अंतर्गत नरयावली, किशनपुरा, तोड़ा गौतमिया एवं जरुआखेड़ा शक्ति केंद्रों पर बैठक कर मुख्यमंत्री कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष, अटल जयंती और आगामी पार्टी कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई और दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी।

विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 2 वर्ष के कार्यकाल को अभूतपूर्व और अकल्पनीय विकास कार्यों से भरा बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में मध्यप्रदेश में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और नरयावली विधानसभा में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।

विधायक लारिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती पर 25 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अटल जी के नये भारत निर्माण की सोच और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक महान नेता, कवि और राजनेता थे उनकी वाकपटुता, राजनीतिक दर्शन,सामाजिक समरसता,कवि हृदय एवं सादगी सदैव लोगों को प्रेरणा एवं प्रेरित करती रहेंगी।

बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष, नरयावली मण्डल अध्यक्ष,महामंत्री, संयोजक, सहसंयोजक, योजना प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Read More