
श्री रामकथा एवं प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के आमंत्रण पत्र वितरित करने नगर की आवासीय कालोनियों में पहुंचे अविराज सिंह
सागर। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी,2026 तक आयोजित श्रीराम कथा एंव नवनिर्मित श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के आमंत्रण पत्र वितरित करने के उद्देश्य से युवा नेता अविराज सिंह ने यहां की बाघराज बार्ड स्थित सनराइज मेगासिटी कालोनी एवं गिरधारी पुरम पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में सागर जिले के प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्रिका दे कर आयोजन में आमंत्रित करने के लक्ष्य पर तेजी से वितरण कार्य हो रहा है।
युवा नेता अविराज सिंह ने सागर की सनराइज मेगा सिटी पहुंच कर सबसे पहले मंदिर में भगवान श्री राम जानकी मंदिर, बासुकीनाथ महादेव मंदिर गिरधारी पुरम के दर्शन कर उनके चरणों में आमंत्रण पत्रिका अर्पित की और आयोजन की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात इन बृहद आवासीय कालोनियों के रहवासियों के घरों में पहुंच कर आदर पूर्वक आमंत्रण पत्रिका भेंट कर कार्यक्रम में पधारने का विनम्र अनुरोध किया। यहां से अविराज सिंह ने गिरधारी पुरम पहुंच कर सभी घरों में आमंत्रण पत्र भेंट किये और कार्यक्रम का विवरण बताया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से सुप्रसिद्ध श्री रामकथा वाचक पं श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से सात दिवस भगवान श्री राम की कथा होगी तथा इसी दौरान 1 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी मुख्य अतिथि होंगे।
आमंत्रण पत्रिका वितरण कार्य में संलग्न युवा नेता अविराज सिंह व उनके सहयोगी दल का अनेक घरों में आत्मीय सत्कार हुआ। उनके साथ एमआईसी मेंबर राजकुमार पटेल, अजय तिवारी, अतुल नेमा, उमेश यादव, राजीव सोनी, सूर्यांश तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, सुशील पांडे, रतिराम सिलावट, अभिषेक उपाध्याय, अशोक मारको, विशाल जैन, डॉ. अंशुल गुप्ता, नितिन मिश्रा इस पुण्य कार्य में सहभागी रहे।











