सागर पुलिस का सतर्कता अभियान: पैदल गश्त और रात्रिकालीन पेट्रोलिंग से मजबूत हुई सुरक्षा की भावना


— जिला सागर

दिनांक: 19 दिसंबर 2025

पुलिस अधीक्षक सागर के आदेश पर सतर्कता अभियान के अंतर्गत सागर पुलिस द्वारा व्यापक पैदल गश्त एवं रात्रिकालीन पेट्रोलिंग कर आमजन में सुरक्षा की भावना को किया मजबूत

जिला सागर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के आदेशानुसार एक व्यापक सतर्कता एवं निगरानी अभियान संचालित किया जा रहा है।

उक्त अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक सागर श्री ललित कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया  अजय सनकत के नेतृत्व में किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं देहात क्षेत्र में अनुभागीय अधिकारियों के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन पैदल गश्त एवं प्रभावी पेट्रोलिंग की गई।

शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त को प्राथमिकता दी गई। रात्रिकालीन समय में मोबाइल पेट्रोलिंग, फ्लैश चेकिंग एवं आकस्मिक नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई। हाईवे एवं प्रमुख मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से गति नियंत्रण एवं वाहन चेकिंग की प्रभावी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान पुलिस बल द्वारा बॉडी-बॉर्न कैमरा का उपयोग करते हुए पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की गई। कंट्रोल रूम के माध्यम से CCTV कैमरों एवं पेट्रोलिंग वाहनों से प्राप्त लाइव फीड की निरंतर निगरानी की गई, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स सुनिश्चित हो सके।

सामुदायिक पुलिसिंग को सशक्त बनाते हुए पैदल गश्त के दौरान नागरिकों से संवाद किया गया, उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुझाव साझा किए गए। होटल-लॉज, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत मजदूरों का सत्यापन अभियान भी समानांतर रूप से चलाया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

सागर पुलिस जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण निष्ठा, सजगता एवं प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत है।

Leave a Comment

Read More