
सागर में शालेय खेल प्रतियोगिता के दौरान बाल श्रम का मामला सामने आया
सागर। सागर में आयोजित 69वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था में नाबालिगों से काम कराए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही श्रम विभाग और विशेष किशोर इकाई की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां एक नाबालिग किचन में काम करता हुआ पाया गया।
टीम द्वारा नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया और तत्काल उसकी मां को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान जब नाबालिग की अंकसूची मंगाई गई तो उसकी उम्र 17 वर्ष पाई गई। इसके बाद नाबालिग को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया और मां को सख्त हिदायत दी गई कि उससे किसी भी प्रकार का कार्य न कराया जाए।
वहीं, जिस केटरर्स द्वारा नाबालिग से किचन में काम कराया जा रहा था, उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया है। प्रशासन द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में विशेष किशोर इकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा एक वीडियो भेजा गया था, जिसमें नाबालिगों से काम कराए जाने की जानकारी सामने आई। मामला संज्ञान में आते ही विशेष टीम का गठन कर मौके पर जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाया गया कि मिश्रा केटर्स द्वारा नाबालिग से मजदूरी का कार्य कराया जा रहा था, जो बाल श्रम की श्रेणी में आता है।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद संबंधित केटरर्स के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।











