विकास और सेवा के 2 वर्ष पूर्ण होने,अटल जयंती सुशासन दिवस और आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर नरयावली विधानसभा स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

विकास और सेवा के 2 वर्ष पूर्ण होने,अटल जयंती सुशासन दिवस और आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर नरयावली विधानसभा स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

सागर/20.12.2025

शनिवार को नरयावली विधानसभा में म.प्र.सरकार के विकास और सेवा के 2 वर्ष पूर्ण होने पर, अटल जी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मानने और भाजपा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की वृहद तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुई विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का गणेश एन्जोरा मैरिज गार्डन, मकरोनिया में आयोजन किया गया।

आयोजन में सर्वप्रथम भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जी और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े के मुख्य आतिथ्य में, नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी और नपाध्यक्ष मिहीलाल के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सांसद डॉ.वानखेडे ने कार्यशाला के शुभारंभ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से वंदेमातरम् गीत का सामूहिक गायन कराया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की बृहद तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सेवाकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश में विकास और कल्याण की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव की सरकार ने राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया है और विकास को गति प्रदान की है।

नरयावली विधायक श्री लारिया ने कहा कि 25 दिसम्बर को अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी और बूथ स्तर से विधानसभा स्तर पर आयोजन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का पुण्य स्मरण किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों और विचारों को याद करने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।

विधायक श्री लारिया ने अटल जी की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को रजाखेड़ी बजरिया हाट में विधानसभा स्तरीय आयोजन एक शाम, अटल जी के नाम कवि सम्मेलन में उपस्थितों को आमंत्रित किया।

कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, पाषर्दगण, सरपंचगण, समस्त बीएलए -2, भाजपा के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave a Comment

Read More