
युवा नेता अविराज सिंह ने हनुमान धाम पहुंचकर श्रीराम कथा एवं प्राणप्रतिष्ठा आयोजन का दिया निमंत्रण
सागर। युवा नेता अविराज सिंह ने आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक सागर स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा एवं नवनिर्मित श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के आमंत्रण पत्र वितरण अभियान की शुरुआत की। युवा नेता अविराज सिंह ने इसी क्रम में श्री रामजानकी श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज धाम, बर्री टोरिया, कुरवाई पहुंचकर प्रभु के दर्शन किए तथा उनके चरणों में आयोजन की आमंत्रण पत्रिका अर्पित कर आयोजन में पधारने की प्रार्थना की।
इसके पश्चात युवा नेता अविराज सिंह ने नेहरू स्टेडियम, खुरई में सिटी एकेडमी द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में सहभागिता की तथा अनिरुद्ध राजपूत जी के नवीन प्रतिष्ठान “चिचा” के शुभारंभ कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी ने बचपन से यह पढ़ा और सुना है कि भगवान श्रीराम का नाम सूर्य की किरणों के समान है, जो काम, क्रोध और मोह रूपी अंधकार का नाश करता है। भगवान श्रीराम के नाम का महत्व अपरंपार है। उन्होंने विश्व को यह संदेश दिया कि स्वयं के अधिकारों के लिए संघर्ष करना स्वार्थ है, लेकिन दूसरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना ही न्याय है, और न्याय ही हमारा धर्म है।
उन्होंने कहा कि यह भी सर्वविदित है कि श्रीराम के बिना जीवन पार नहीं लगता और हनुमान जी के बिना श्रीराम की प्राप्ति संभव नहीं है। इसी भाव के साथ आज वे श्री रामजानकी दरबार के इस पवित्र स्थल पर सभी को आमंत्रित करने आए हैं। उन्होंने बताया कि हनुमान जी की कृपा से सागर के रुद्राक्ष धाम में आपके अपने भूपेन्द्र भैया द्वारा श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसकी श्रीराम कथा एवं प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस पावन अवसर पर श्रीराम कथा का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परमपूज्य कथावाचक पं. प्रेम भूषण जी महाराज द्वारा भक्तों को श्रीराम कथा का श्रवण कराया जाएगा। विशेष रूप से 1 फरवरी 2026 को श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी महाराज की मुख्य प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होगी जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी मुख्य अतिथी के रूप में हमारे बीच होंगे। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारकर धर्मलाभ अर्जित करें।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की कथा हमें धर्म, धैर्य, साहस और मर्यादा का संदेश देती है, जो हमारे जीवन का आधार है। इसी संदेश को आत्मसात कर हम समाज और राष्ट्र के उत्थान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर प्रहलाद सिंह, कृपाल सिंह, भरत सिंह, गोविंद सिंह, कमल सिंह, यशवंत सिंह, संजीव सिंह, वीर सिंह पवार, दीप सिंह, विजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, लल्लू सिंह, राशिद वेग, पप्पू पठान, देवेन्द्र विश्वकर्मा, बलराम यादव, कमलेश राय, इन्द्रकुमार राय, शैलेन्द्र चौहान, मनोज राय, महेश विश्वकर्मा, अंशुल नामदेव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।











