
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान: पशुपालकों का सर्वे एवं निरीक्षण
कलेक्टर ने की पशुपालक से चर्चा, ली जानकारी
सागर 22 दिसम्बर 2025
मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 17 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री संदीप जी आर महाराजपुर के पशुपालक श्री राजीव स्थापक के घर पहुंचे जहां उन्होंने पशुओं को देखा एवं पशुपालन के संबंध में जानकारी ली।
पशुपालक राजीव स्थापक ने बताया कि उनके पास देसी नस्ल की गाय एवं भैंस हैं जिससे अभी वह अच्छा दुग्ध उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान भी करवाया है।
पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन (कृत्रिम गर्भाधान या कृत्रिम वीर्यसेचन) से पशु के दूध में वृद्धि होती हैं और नस्ल सुधार में भी सहायता मिलती है। इस दौरान कलेक्टर ने पशुपालकों को पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य प्रबंधन एवं कृत्रिम गर्भाधान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पशुओं को उचित खानपान देकर अधिकतम दुग्ध उत्पादन प्राप्त करें।











