
थाना मोतीनगर जिला सागर दिनांक 22/12/25
मोतीनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई फरार 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
जिले में फरार अपराधियों, स्थाई वारंटियों एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं स्पष्ट दिशा-निर्देशों में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा प्रभावी एवं योजनाबद्ध कार्यवाही करते हुए दो फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 22.12.2025 को अभियान के दौरान थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार वारंटियों की तलाश हेतु उनके संभावित ठिकानों, निवास स्थानों तथा उठने-बैठने वाले क्षेत्रों में लगातार पतासाजी की गई। सतर्कता एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप दोनों वांछित व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों के नाम—
1 छोटे उर्फ छोटा पिता कफलू अहिरवार, उम्र 52 वर्ष, निवासी अंबेडकर वार्ड, सागर
2 जितेन्द्र पिता सुनील सोनी, उम्र 31 वर्ष, निवासी मोहननगर वार्ड, सागर
गिरफ्तारी के पश्चात दोनों वारंटियों को विधिवत गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई एवं माननीय न्यायालय सागर के समक्ष पेश किया गया।
उक्त अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के रिकार्डधारी कटरबाजों, गुण्डा बदमाशों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की भी सघन चेकिंग की गई, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया।
इस सराहनीय एवं सफल कार्यवाही में
निरीक्षक श्री जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी मोतीनगर)
सउनि भारत सिंह
प्रधान आरक्षक भगवान दास
प्रधान आरक्षक नदीम शेख
आरक्षक नंदकिशोर
नगर रक्षा समिति सदस्य गौरव सेन
की उल्लेखनीय भूमिका रही











