
पानी के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, महिलाएं व बच्चा घायल।
घटना का live video
एंकर – सागर जिले के थाना नरपाचली अंतर्गत ग्राम ईगुरवारा में पानी के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट की, जिसमें महिलाओं और एक बच्चे सहित कई लोग घायल हो गए।
वीओ – फरियादी देवेन्द्र जैन (48 वर्ष) पिता फूलचंद जैन निवासी ग्राम ईगुरवारा ने थाना नरपाचली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि दिनांक 21 दिसंबर 2025 को रात्रि करीब 7 बजे उन्होंने खेत में पानी लगातार बहने की शिकायत को लेकर सुदामा राय को फोन किया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
कुछ देर बाद संतोष लोधी फरियादी के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब परिजन बाहर आए तो सुदामा राय, अनिकेत राय, सौरभ राय और राजेन्द्र राय भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट की।
हमले में फरियादी देवेन्द्र जैन के हाथ में चोट आई, जबकि उनके बड़े भाई राजेन्द्र जैन के सिर में गंभीर चोट लगी। अरविन्द जैन की पीठ में चोट आई। वहीं फरियादी की मां शीला जैन के सिर में गंभीर चोट आने से खून बहने लगा। भाभी रश्मि जैन के हाथ तथा भतीजे यश जैन के सिर में चोटें आई हैं। घटना के दौरान अमर सिंह और रहीश यादव मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











