एस आई आर के द्वितीय चरण को लेकर शहर कांग्रेस ने की बैठक( ब्लॉक अध्यक्षों का हुआ सम्मान)


एस आई आर के द्वितीय चरण को लेकर शहर कांग्रेस ने की बैठक
( ब्लॉक अध्यक्षों का हुआ सम्मान)


सागर/जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने एसआई आर के द्वितीय चरण को लेकर कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर समीक्षा की
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने समस्त कांग्रेस जनों से कहा की प्रत्येक कांग्रेस जन एवं बी एल ए का कर्तव्य है कि कोई पात्र इसमें ना छूटे वोटर लिस्टों कि वह समीक्षा कर लें जिनके नाम नहीं जुड़े हैं उनके नाम जुड़वाने में लोगों की मदद करें
और कहां चूक हुई है उसकी समीक्षा जरूर करें
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा की मतदाता सूची में अभी आप अगर काम ठीक से करेंगे तो उसके परिणाम भी सभी के लिए हार जीत का लक्ष्य तय करेगा आपके सहयोग से ही कांग्रेस के पक्ष में परिणाम सार्थक होंगे और निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में कांग्रेस को विजयी मिलेगी
गलत लोगों के नाम कटवाने में वह किसी प्रकार की कोई कसर बाकी की ना रखें
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित राम जी दुबे ने कहा कि इस द्वितीय समीक्षा बैठक में हम और आप तय कर लें की पूरी ताकत से मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों को मिटाने में कोई कसर बाकी रखेंगे और ना कोई मतदाता जो योग्य उसे मतदाता सूची में जोड़ने में कोई कसर बाकी रखेंगे सभी कांग्रेस जन अपने बीएलओ से संपर्क करें और जो नए मतदाता है उनके नाम जोड़े और जो किसी कारणवश एस आई आर में नाम कट गए हैं उन नाम को जुड़वाने पूरी कोशिश में लग जाए मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन हो गया है आप वोटर लिस्ट चेक कर ले हर वार्ड में वितरित की जाएगी जो नाम काटे हैं उन्हें जुड़वाने या जो नाम नहीं आ पाए हैं उन्हें तलाश करने उनका सत्यापन करने में लग जाए अगर कोई परेशानी होती है तो इस संबंध में वह शहर कांग्रेस कार्यालय को अवगत कराऐ
इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों का शहर कांग्रेस कमेटी में प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने फूल मालाओं से उनका स्वागत कर कांग्रेस की रीति नीति और विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए उन्हें बधाई दी
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज रजक ,नरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र राजे, शरद पुरोहित, लक्ष्मी नारायण सोनकिया ,विनोद कोरी, दीनदयाल तिवारी ,निशार राइन शैलेंद्र तोमर अरविंद सिंह ठाकुर ,महेश यादव ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन समीक्षा बैठक में उपस्थित थे
निवेदक

महेश जाटव
अध्यक्ष
जिला शहर कांग्रेस
कमेटी सागर
प्रेस समाचार/ सादर प्रकाश नॉर्थ माननीय संपादक /संवाददाता जी महोदय
दैनिक……………….25/ 12 /25

Leave a Comment

Read More