
खेलों में कैरियर के सुनहरे अवसर-विधायक लारिया
(अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर क्रिकेट टूर्नामेंट लीग ओपन का शुभारंभ)
सागर/25.12.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने गुरुवार को गंभीरिया स्टेडियम में एमएलए क्रिकेट टूर्नामेंट लीग ओपन अवसर पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती शताब्दी वर्ष पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्वक विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की, उनके कृतित्व का पुण्य स्मरण करते हुए टुर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवा खिलाड़ी अपने कौशल को दिखा सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे।
विधायक श्री लारिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। खिलाड़ी अपने खेल को ईमानदारी और निष्पक्षता से खेलें और अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करें।
विधायक श्री लारिया का यह संदेश खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें अपने खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
विधायक श्री लारिया ने टुर्नामेंट शुभारंभ अवसर पर कहा कि खेलों से न केवल हमारा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। अब खेलों में अपनी प्रतिभा के जौहर से कैरियर भी बनाया जा सकता है। आज खेलों में कैरियर बनाने के बहुत से अवसर हैं और कई खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से देश का मान बढ़ाया और अपना कैरियर बनाया है। देश को गौरवान्वित कर दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।
आयोजक पार्षद नरेन्द्र ठाकुर ने कहा है कि यह टूर्नामेंट पन्द्रह दिनों तक चलेगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपने खेल को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल,मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी,अशोक सिंह,जि.पं. सदस्य शारदा खटीक,समस्त पार्षदगण,भाजपा के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्ता, मातृशक्ति, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।











