
दानवीर डॉ गौर को किया कांग्रेस सेवादल परिवार ने पुण्यतिथि पर स्मरण
सागर/25.12.202
कांग्रेस सेवादल के दल दिवस सप्ताह के द्वितीय दिवस पर सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक,संविधान समिति के सदस्य दानवीर डॉ सर हरिसिंह गौर जी की 76 वीं पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने उन्हें ह्रदय से श्रृद्धांजलि अर्पित की, गौर मूर्ति तीनबत्ती पर गौर प्रतिभा को पुष्पमाला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके उन्हे स्मरण किया।
साथ ही साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता पं.मदन मोहन मालवीय की जन्मजयंती पर शहर सेवादल परिवार ने श्रृध्दा के साथ उन्हें भी याद किया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेन्द्र रोहण,लल्ला यादव, प्रवीण यादव,अंकुर यादव,परख शुक्ला, अन्नू घोसी,रवि जैन,आकाश नामदेव, आकाश रजक,गौतम खटीक,प्रशांत रजक आदि जन उपस्थित रहे











