ताजमहल पर फिर बोले कैलाश विजयवर्गीय, मंदिर की जगह बना मकबरा

ताजमहल पर फिर बोले कैलाश विजयवर्गीय, मंदिर की जगह बना मकबरा

एंकर – सागर जिले के बीना में आज मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्व.राकेश सिरोठिया क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में पुहंचे और जगह जगह नगरीय प्रशासन मंत्री का स्वागत किया गया वही नगरपालिका परिषद के सामने नगरपलिका अध्यक्ष लता सकबार सहित सभी पार्षदो ने बुंदेली परंपरा से स्वागत किया और जेसीवी से फूलों की हुई बर्षा, आपको बता देंगे कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने ताजमहल पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, लोगों को शायद इतिहास नहीं पता होगा, यह जो ताजमहल है ना कभी हमारे लिए महल हुआ होगा, मुमताज ने कभी पढ़ा होगा और देखा होगा की प्रेम की भूमि कौनसी है प्यार की भूमि कौन सी है, तो लोग बोले कि ब्रज तो लोक बोले ब्रज में कौन सी भूमि है, लोग बोले यहां विशाल मंदिर बना था, तो उनसे निकाल के यहां मकबरा बनवायाऔर बोले यह प्रेम की निशानी है। विशाल मंदिर बन रहा था मुमताज की कब्र से निकाल कर उनको वहां लाकर दफनाकिया, उनका प्रेम तो वही दफन हो गया था, निशानी किसी दूसरे की, पर नाम शाहजहां का हो गया पर यह शाहजहां का ताजमहल नहीं है। इसको मैंने बहुत पढ़ा बहुत अध्ययन किया लेकिन यह मंदिर बनते बनते मकबरा हो गया।

Leave a Comment

Read More