
शराब के लिए पैसे न देने पर युवक पर डंडे से हमला, मोतीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर। थाना मोतीनगर क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगने से मना करने पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को मोतीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2025 को फरियादी लीलाधर यादव (28) निवासी शास्त्री वार्ड, सागर ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी वर्तमान में भारत-पे कंपनी में कार्यरत है। उसने बताया कि शाम करीब 7 बजे जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी गल्ला मंडी चौराहा के आगे पगारा रोड पर मोटरसाइकिल से आए आज़ाद अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार एवं एक अन्य साथी ने उससे शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की।
पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। आरोपी आज़ाद अहिरवार ने डंडे से फरियादी के सिर पर वार किया, जबकि अन्य ने दाहिने पैर के घुटने पर डंडे से हमला किया। मारपीट से फरियादी जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मोतीनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ए), 119(1), 115(2), 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
तीन आरोपी गिरफ्त में, लाठी जप्त
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों—
देवेन्द्र अहिरवार (21)
प्रशनप्रकाश अहिरवार (27)
(दोनों निवासी ग्राम पगारा, थाना केंट) तथा एक 17 वर्षीय अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद कर जप्त की गई।
आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, वहीं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड, सागर के समक्ष पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में
निरीक्षक जसवंत राजपूत (थाना प्रभारी मोतीनगर), सउनि राकेश भट्ट, प्र.आर. नदीम शेख एवं आरक्षक आतिश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।











