
“महाविद्यालय की छात्राओं ने किया चंदरी उद्योग मिलों का भ्रमण” दिनांक 27.12.2025 को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा निर्देशित औधोगिक भ्रमण शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर की छात्राओं द्वारा किया गया। जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आनंद तिवारी के दिश निर्देशन व सरंक्षण में आयपोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद प्रभारी व भ्रमण समन्वयक डाॅ. प्रतिमा खरे के मार्गदर्शन में चंदरी औद्योगिक मिलों, ऐतिहासिक किला, तालाब, पहाडी आदि का छात्राओं ने ग्रमण किया। स्वरोजगार पर आधारित भ्रमण में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की माइक्रोबाॅयलोजी, बायोटेक्नालाफजी व फार्मा सिटीकल की 50 छात्राओं को सह समन्वयक डाॅ. दीपा खटीक, डाॅ. महेन्द्र मिश्रा, डाॅ. अर्चना मिश्रा, डाॅ. नंदकिशोर लोधी, श्री भूपेन्द्र अहिरवार, डाॅ. संजय दोहरे, श्री अभिषेक दुबे, श्री रोहित मिश्रा एवं श्री शरद यादव के मार्गदर्शन में अत्यंत उत्हासपूवर्क सहभागिता की।छात्राओं ने चंदरी पहुॅचकर Textile Industry में कपडे़ की बुनाई ताना बाना के बाद में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की और स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में संपूर्ण जानकारी हासिल की। उसके पयचात् छात्राओं ने चंदरी के एतिहासिक किले का भ्रमण करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं चंदरी इतिहास, संस्कृति एवं हस्तशिल्प का एक अंगूठा संगम दिखाता है। छात्राओं ने साडी बनने की संपूर्ण प्रक्रिया को ध्यान पूवर्क एवं उत्साह व मनोयोग से सीखा तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में अपने कदमों को इस क्षेत्र में आगे बढाने के बारे में लिखा व कक्षा कि आत्मनिर्भर बनने में हमारा पूरा सहयोग करेगा। डाॅ. प्रतिमा खरे डाॅ. आनंद तिवारी कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य











