हरसिद्धि देवी मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व भोजन पैकेट वितरित

मां हरसिद्धि देवी मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व भोजन पैकेट वितरित
सागर।
मानव कल्याण जन सेवा समिति द्वारा ठंड के मौसम में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से सेवा कार्य किया गया। मां हरसिद्धि देवी वाघराज मंदिर परिसर में बैठे राहगीरों, गरीब वृद्धजनों एवं बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए टोपा, मोजा, कान पट्टी, हाथ पोस, कंबल एवं अन्य ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही बस स्टैंड, दादा दरबार, हनुमान मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर चाय, बिस्कुट एवं भोजन पैकेट भी वितरित किए गए। इस सेवा कार्य से बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को राहत मिली।
समिति से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फोटोग्राफर, विजय चंदू कोरी, राजेश फुसकेले, लक्ष्मीनारायण शिक्षक, इंदपाल रैकवार, मोहन यादव, महेंद्र पाठक, दीपक कवीर, पंथी कांशीराम कोरी, हेमंत कोरी सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर विजय चंदू कोरी एवं राजेश फुसकेले ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल एवं भोजन सामग्री वितरित कर मानव सेवा में योगदान दे सकता है।

Leave a Comment

Read More