
चांदामऊ अग्निकांड में नया मोड़: मुख्य आरोपी फईम खान पॉक्सो व दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के चांदामऊ गांव में हुए चर्चित अग्निकांड मामले में करीब 25 दिन बाद अहम कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने मुख्य संदेही फईम खान को पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई आगजनी के मामले में नहीं, बल्कि मृत नाबालिग भाइयों की छोटी बहन द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के आधार पर की गई है।
बुधवार दोपहर 3:30 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर की रात चांदामऊ गांव में एक घर में भीषण आग लगने से दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई थी, जबकि उनकी बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई थी। प्रारंभ में घटना को हादसा माना गया, लेकिन बाद में पीड़िता और उसकी मां ने गांव के युवक फईम खान पर आग लगाने का आरोप लगाया था।
इसी दौरान मृतकों की छोटी बहन ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि फईम उसे सागर के एक होटल में ले गया था, जहां उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया और धमकाया गया। मजिस्ट्रियल बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
हालांकि, जिस अग्निकांड में दो मासूमों की जान गई, उस प्रकरण में फिलहाल पुलिस को आरोपी की संलिप्तता के ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं, इसलिए आगजनी की धाराएं नहीं जोड़ी गई हैं। इसी वजह से मामला अब भी संवेदनशील बना हुआ











