शराब दुकान हटाने एवं वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता के साथ कांग्रेस बैठी धरने पर


शराब दुकान हटाने एवं वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता के साथ कांग्रेस बैठी धरने पर
—_—————————–
सागर/ जनता की पीड़ा —को लेकर क्षेत्र वासियों के साथ कांग्रेस नेत्री मीना पवन पटेल के नेतृत्व में धरने का आयोजन किया गया इसमें शराब दुकान हटाने व सड़क नाली और पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई
धरने में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि लाडली बहना की आड़ में गली मोहल्ले में शराब पड़ोसी जा रही है जिससे महिलाओं तक का निकलना दूभर है जो शराब दुकान महिलाओं को पीड़ा दे रही है उस दुकान को हटाने की तत्काल कार्रवाई की जावे
पूरी शहर कांग्रेस जनता के साथ है महेश जाटव ने जन प्रतिनिधियों पर भी कटाक्ष किया और कहाँ कि जनता को मुंगेरी लाल की तरह वह सपने ना दिखा कर उनकी पीड़ा जानने पब्लिक में पहुंचे नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव ने कहा कि हम सभी पार्षद पीड़ित हो रही है जनता के साथ है नगर निगम नरक निगम बन गई है नगर की सुनने वाला कोई नहीं हैं जनता की सुनवाई नहीं हो रही है
धरने की आयोजक मीना पवन पटेल ने कहा की महिलाओं को कमजोर ना समझे हमारे आवेदन निवेदन को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगे अब सभी महिलाएं उग्र रूप धारण करेंगी एवं जन प्रतिनिधियों को अब आंखों के चश्मे का नंबर बदलवा लेना चाहिए उन्हें जनता की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही है इसलिए आज तिली और बाघराज वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता को रोष के साथ आज धरना पर बैठना पड़ रहा है
मीना पटेल उन्नाव में भाजपा नेता द्वारा एक नाबालिक से हुई दुष्कर्म को लेकर भी भाजपा पर जमकर बरसी
धरने का संचालक पवन पटेल एवं आभार अमित चौरसिया ने माना

धरने को पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, शिव शंकर गुड्डू यादव ,पार्षद रोशनी वसीम खान ,नीलोफर चमन अंसारी, पार्षद ताहिर खान , रेखा सोनी, रिचा सिंह, और शरद पुरोहित, ने संबोधित किया
धरने में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हेमराज रजक ,नरेंद्र मिश्रा, अजीम तज्जु भाई जान ,सुनील पाहवा ,अमित चौरसिया ,अलीम ताजू ,शशि जाटव , ममता पटेल उर्मिला प्रजापति संतोष रानी पटेल गुलाब रानी पटेल फूल रानी पटेलसहित राजकुमार चौरसियाबड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ने पहुंचकर धरने में सहयोग दिया ।

Leave a Comment

Read More