
परिवारिक विवाद बना हत्या की वजह हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
एंकर : एक महिला को अपने पति को चाय बनाने के लिए मना करना इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया…वहीं चाय न दे पाना भी उस पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी पत्नी की ही हत्या कर डाली..जी हां नरसिंहपुर में दिसंबर में हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को कोतवाली थाना पुलिस ने सुलझा दिया है..जांच में महिला के पति के द्वारा ही अपनी पत्नी की हत्या की बात सामने आई है….मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी पति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
VO : दरअसल, बीते माह नरसिंहपुर नगर के बजरंग वार्ड में लता सोनी की उनके घर के ऊपर वाले कमरे में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई, जिसने शहर, रेलवे स्टेशन, नर्मदा घाटों और आसपास के इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले ।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मृतका का पति मनोज सोनी शहर के आसपास देखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने नरसिंहपुर–करेली मार्ग स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे खेत से आरोपी को अभिरक्षा में लिया।
पूछताछ में आरोपी मनोज सोनी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी उसे काम न करने और घर जमाई होने को लेकर लगातार ताने देती थी, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
घटना वाली रात पत्नी द्वारा चाय बनाने से मना करने पर गुस्से में आकर आरोपी ने सोती हुई पत्नी के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और वारदात के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
बाइट – गौरव चाटे, थाना प्रभारी कोतवाली थाना, नरसिंहपुर











