यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों को सख्त संदेश

सतना में ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती, अवैध बुलेट साइलेंसरों पर चला बुलडोजर

यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों को सख्त संदेश


सतना शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर सतना यातायात पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से लगाए गए बुलेट बाइक के साइलेंसरों को जप्त कर उन पर बुलडोजर चलाकर मौके पर ही विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई

यह अभियान यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और आम नागरिकों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाया गया। कार्रवाई के दौरान 125 संख्या में अवैध साइलेंसर जब्त किए गए, जिससे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेज आवाज वाले और नियमों के खिलाफ लगाए गए साइलेंसर न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

Read More