
बीएमसी सागर में स्वास्थ्य सेवाएं हुई और सुदृढ़
डायलिसिस मशीन, ओटी लाइट सहित मिले अन्य उपकरण
केन फिन होम्स ने दान किए जीवन रक्षक उपकरण
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केन फिन होम्स लिमिटेड ने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत आधुनिक चिकित्सा उपकरण दान किए हैं। मंगलवार को आयोजित एक गरिमामयी समारोह में दानदाताओं का सम्मान किया गया और मशीनों का विधिवत लोकार्पण हुआ।
प्रमुख उपकरण जो अब मरीजों की सेवा में उपलब्ध होंगे:
अस्पताल की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए जो मशीनें प्रदान की गई हैं उनमें
डायलिसिस मशीन- गुर्दा रोगियों को समय पर उपचार देने हेतु, ओटी (OT) लाइट- ऑपरेशन थिएटर में सटीक और बेहतर रोशनी के लिए,
कौटरी मशीन- जटिल सर्जरी के दौरान उपयोग के लिए और वाटर कूलर – मरीजों और उनके परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु दान की गईं हैं।
कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता डॉ. पी. एस. ठाकुर ने मशीनों का पूजन किया और कहा “पीड़ित मानवता के हित में किया गया दान सर्वश्रेष्ठ है। इन उपकरणों से न केवल अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि गरीब मरीजों को आधुनिक इलाज मिल सकेगा।” अधीक्षक डॉ. राजेश जैन और डॉ. रमेश पांडेय ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इन मशीनों से उपचार की गुणवत्ता में सुधार आएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ जैन ने इसे अस्पताल की तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति बताया।
इस अवसर पर डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. मनीष जैन, डॉ. ज्योति तिवारी, डॉ. ओंकार सिंह, और केन फिन होम्स के प्रतिनिधि दीपक, देवेंद्र काछी सहित मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सहायक अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्टोर प्रभारी डॉ ओमकार ठाकुर तथा इंजीनियर श्री ऋग्वेद त्रिपाठी ने केन फिन होम्स से समन्वय स्थापित किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन श्री ऋग्वेद त्रिपाठी द्वारा किया गया।











