विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा भारत आवश्यक-अविराज सिंह

विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा भारत आवश्यक-अविराज सिंह

खुरई। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश के युवाओं का नशा मुक्त होना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर युवा नेता अविराज सिंह ने नशा मुक्त भारत अभियान को सामाजिक आंदोलन बनाने का आह्वान किया। युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र को कमजोर करता है।

खुरई नगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन को लेकर आयोजित रथ सभा को संबोधित करते हुए अविराज सिंह ने नशे से जुड़े गंभीर आंकड़ों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत देशभर में की गई है, जो अब तक 300 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है। इस अभियान से 10 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं और 3 लाख से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को भी इसमें शामिल किया गया है।

अविराज सिंह ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति आत्मसंयम, सेवा और त्याग की भावना सिखाती है, न कि भोग और नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है। नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति के शरीर, मन और समाज को गहराई से प्रभावित करती है। नशे की लत व्यक्ति को आत्म-नियंत्रण से दूर कर उसे विनाश की ओर ले जाती है।
यह रथ सभा हनौता, सतनाई, जगदीशपुर, घौरट, टीहर, रुसल्ला, निर्तला सहित अनेक ग्रामों से होकर निकाली गई। इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि आगामी 10 जनवरी को खुरई नगर में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करना खुरईवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन का भी प्रस्ताव है।

उन्होंने बताया कि देश का युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। देश के 60 प्रतिशत से अधिक युवा 21 वर्ष की आयु से पहले किसी न किसी प्रकार के नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। नशा युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और सोचने-समझने की क्षमता को नष्ट करता है, जिससे समाज में अपराध और नैतिक पतन को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

अविराज सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास को और गति देने के लिए एक नई पहल की गई है। इसके अंतर्गत एक व्हाट्सएप नंबर 9893439855 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्राप्त सुझावों के आधार पर मुख्यमंत्री से क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर आग्रह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र विकास के मामलों में प्रदेश में अग्रणी है, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण कार्य शेष हैं। पार्कों का विकास, स्कूलों का सुदृढ़ीकरण, सड़कों एवं नालियों का निर्माण, मंदिरों का जीर्णोद्धार तथा बीना नदी का जल क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से तक पहुंचाना आवश्यक है। इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाना, चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता और उद्योगों की स्थापना कर युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता में है।

अविराज सिंह ने कहा कि बीते 10-12 वर्षों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विकास से रोजगार बढ़ता है, सम्मान बढ़ता है और समृद्धि आती है। विकास का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद देश में विकास कार्यों को नई दिशा मिली है। लाड़ली बहना योजना से मातृशक्ति सशक्त हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त शौचालय, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना, जल जीवन मिशन और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं ने आमजन के जीवन को बेहतर बनाया है।

अविराज सिंह ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सरकार के 11 वर्षों में 27 करोड़ से अधिक लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर आए हैं। जीएसटी 2.0 से व्यापार को मजबूती मिली है और जनधन योजना के तहत 65 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं, जिनमें 65 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प “विकास भी और विरासत भी” है। हमारी प्राथमिकता सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ राष्ट्र को आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र भैया द्वारा प्रारंभ की गई “सम्मान, जो समाज के काम आए” पहल के अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास, खुरई में विद्यार्थियों एवं जरूरतमंदों को कंबल, कॉपी, किताबें और पेन वितरित किए गए। छात्रों को कॉपी-पेन देना उनके सपनों और उज्ज्वल भविष्य में निवेश है।

इस कार्याक्रम में रवीन्द्र राजपूत खुरई ग्रामीण अध्यक्ष, जमना प्रसाद खुरई जनपद अध्यक्ष, खिलान कोरी, खुशाल कुर्मी बुथ अध्यक्ष, शिवराज, गोरेलाल, मुन्ना, सुदामा, राजाराम भाईसाब, महेंद्र, प्रशांत शर्मा, केर सिंह, अनिल कुर्मी, परसराम चढ़ार, चुन्नी लाल कुर्मी, मिलन कुर्मी, गिरधारी कुर्मी, धर्मेंद्र घोषी, जगदीश अहिरवार, रितिक कुशवाहा, बिट्टू राजपूत, यशराज ठाकुर, सत्येन्द्र ठाकुर, ओमप्रकाश मलैया, सुरेन्द्र, राजकुमार महुना, महेन्द्र कुर्मी सतनाई, प्रशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

मीडिया कार्यालय
दिनांक – 07.01.2026

Leave a Comment

Read More