
विश्वविद्यालय: उच्च शिक्षा में सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहभागिता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 8-9 जनवरी को
जीवनपर्यंत शिक्षा विभाग, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (मध्यप्रदेश) तथा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एस.एस. आर.), नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में “उच्च शिक्षा में सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहभागिता : राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के संदर्भ में” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 08 एवं 09 जनवरी, 2026 को किया जा रहा है।
संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 08 जनवरी को विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में प्रातः 10.30 बजे से होगा. मुख्य अतिथि प्रो. चाँद किरण सलूजा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. आर. पी. पाठक, प्रो. कौशल कुमार शर्मा, प्रो. प्रवीण तिवारी एवं प्रो. यशपाल होंगे. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर करेंगे. इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार जैन एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सत्य प्रकाश उपाध्याय भी मंचासीन रहेंगे.
संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. योगेश कुमार पाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्वान एवं सामाजिक चिंतक मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वहीं, देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिभागी (शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं अन्य शिक्षाविद) इस संगोष्ठी में सहभागिता कर अपने शोधपत्रों एवं विचारों के माध्यम से विमर्श को समृद्ध करेंगे.











