
फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र मामले में सागर EOW की बड़ी कार्रवाई, PHE के तत्कालीन ईई और फर्म पर एफआईआर
सागर। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दमोह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एमके उमरिया और पन्ना की फर्म मेसर्स अमन इंटरप्राइजेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया है कि विभाग से कोई भी टेंडर न लेने वाली फर्म को नियमों की अनदेखी कर अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया।
यह कार्रवाई आवेदक सम्यक जैन और मनन अग्रवाल द्वारा EOW में की गई शिकायत के बाद की गई, जो जांच में सही पाई गई।
काम किया ‘उमापति ड्रिलर्स’ ने, सर्टिफिकेट मिला ‘अमन’ को
EOW की जांच में खुलासा हुआ कि दमोह जिले में PHE विभाग द्वारा जारी टेंडर क्रमांक 31/21-22 मेसर्स उमापति ड्रिलर्स को आवंटित किया गया था। फर्म ने निर्धारित कार्य पूर्ण किया, जिसके बाद उसे विधिवत कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। इसके विपरीत, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एमके उमरिया ने वर्ष 2022 में नियमों को दरकिनार करते हुए मेसर्स अमन इंटरप्राइजेज को अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया, जबकि उक्त फर्म ने न तो कोई टेंडर लिया था और न ही विभाग के साथ उसका कोई अनुबंध था।
फर्जी सर्टिफिकेट के दम पर पन्ना में हासिल किया टेंडर
जांच में यह भी सामने आया कि यह पूरी कार्रवाई एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई। तत्कालीन कार्यपालन यंत्री ने अमन इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर अमन ओमरे के साथ मिलीभगत कर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया। इसी फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर आरोपी फर्म ने पन्ना जिले में सरकारी टेंडर हासिल किया।
धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस, जांच जारी
EOW ने तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एमके उमरिया, अमन इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर अमन ओमरे एवं फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Byte: देवेंद्र यादव,SP EOW सागर











