
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने की न्यायिक जांच की मांग, सियासी घमासान तेज
इंदौर पहुंचे राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक दर्दनाक घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस घटना में दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों और राजनेताओं की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस मामले में उनकी भी जिम्मेदारी बनती है और उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने हिंदू महा सम्मेलन को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना में हिंदू समुदाय के लोग ही मारे गए, ऐसे में क्या इस प्रकार के आयोजनों को आगे के लिए टाला नहीं जा सकता था?
उन्होंने कहा कि देश में शांति और सौहार्द की जरूरत है, देश में फिर से आग नहीं लगाई जानी चाहिए।
इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और मामले पर सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई है।











