
स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर होगा विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
सागर,दिनांक 10 जनवरी 2026। सुरखी विधानसभा में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ 2026 को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती 12 जनवरी को राहतगढ़ में पहले चरण के मैच का शुभारंभ किया जाएगा। इस महाकुंभ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है इस बार महाकुंभ में लगभग 560 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। विगत वर्ष आकाश सिंह राजपूत की अगुवाई में सुरखी क्रिकेट महाकुंभ में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक आयोजन कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करने का खिताब हासिल कर सागर जिले का मान बढ़ाया था। युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य और सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने राहतगढ़ एवं सिहोरा में युवा शक्ति संगठन के साथियों के साथ क्रिकेट मैदानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष के साथ मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि विधानसभा सुरखी के राहतगढ़ मंडल में सबसे अधिक 171 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जो विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों में सबसे अधिक है। खेल प्रेमियों के बीच में टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है।
निरीक्षण के दौरान मैदान की स्थिति, खिलाड़ियों की सुविधाएं, बैठने की व्यवस्था सहित आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री राजपूत ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह क्रिकेट महाकुंभ न केवल सुरखी विधानसभा, बल्कि प्रदेश और देश स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने बताया कि सुरखी विधानसभा का क्रिकेट महाकुंभ पूर्व वर्षों में भी विश्व स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ चुका है और इस वर्ष यह आयोजन और भी भव्य रूप लेने जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर 10 जनवरी को युवा शक्ति संगठन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सभी ने मिलकर खेल मैदानों का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस वर्ष क्रिकेट महाकुंभ 2026 में 560 से अधिक टीमों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक टूर्नामेंट बनाएगी। 12 जनवरी को राहतगढ़ में पहले चरण के मैच का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी को जैसीनगर मंडल, 18 जनवरी को बिलहरा मंडल, 20 जनवरी को सिहोरा तथा 22 जनवरी को सुरखी मंडल में क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ होगा।
सुरखी विधानसभा के पांचों मंडलों में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ के पांच चरणों में प्रतिदिन चार से पांच मुकाबले खेले जाएंगे। मैदान निरीक्षण के दौरान सुरेंद्र लोधी, बसंत, आकाश, रानू राजपूत, राघवेंद्र, कृष्ण कुमार, बलराम, अंकित, रवि शंकर, आशीष, सुनील, टीकम सिंह, प्रियंक तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, आयुष श्रीवास्तव, अनुराग, विकास, प्रियंक सेन, आनंद, जित्तू सचिन, बंटू ओसवाल, रामकुमार, अभिषेक, आमिर, सलमान, याकूब, अभिजीत, संदीप, सोनु, सत्यम वैभव, विशाल, नदीम, राहुल, रवि, हरिओम, रविंद्र, दीपक, अभिषेक, कामेश, मुन्ना, नेहाल, रमेश, अजीत, गुड्डू, अनिमेष, आरिफ, राशिद, राजकुमार, विक्की, मोहित, सोनू, मुजाहिद, नीरज, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सभी ने क्रिकेट महाकुंभ 2026 को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का संकल्प लिया।











