19 जनवरी को खाकरोन में सजेगा मकर संक्रांति का भव्य मेला, विरासत और संस्कृति का होगा संगम, विधायक लारिया ने सौंपी जिम्मेदारियां

19 जनवरी को खाकरोन में सजेगा मकर संक्रांति का भव्य मेला, विरासत और संस्कृति का होगा संगम, विधायक लारिया ने सौंपी जिम्मेदारियां

सागर/10.01.2026:

नरयावली विधानसभा की सांस्कृतिक धरोहर और जन-आस्था का केंद्र ‘खाकरोन मेला’ इस वर्ष अपनी पूरी भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। धसान नदी के पावन तट पर स्थित 200 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर के सानिध्य में लगने वाले इस सुप्रसिद्ध मेला 19 जनवरी 2026 (गुप्त नवरात्र) को सुनिश्चित किया गया है।

विरासत को सहेज रहे विधायक प्रदीप लारिया
विगत अनेक वर्षों से नरयावली की मेला संस्कृति और लोक परंपराओं को जीवंत रखने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय विधायक श्री लारिया ने शनिवार को आयोजन की तैयारियों की बैठक आहूत की। खाकरोन में आयोजित ‘मेला आयोजन समिति’ की विशेष बैठक में उन्होंने न केवल मेले की रूपरेखा तय की, बल्कि कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार भी किया।

कुशल प्रबंधन और जिम्मेदारियों का बंटवारा
विधायक  लारिया ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि मेले की सफलता ‘सामूहिक सामंजस्य’ पर टिकी है। उन्होंने सुचारू संचालन के लिए प्रमुख बिंदुओं यातायात एवं सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं और प्रबंधन पर विशेष बल दिया।

हर सदस्य को मिली विशेष जिम्मेदारी
सफल आयोजन हेतु विधायक  ने समिति सदस्यों के बीच दायित्वों का बँटवारा किया। टेंट व्यवस्था, स्वागत-सत्कार, स्वल्पाहार, भोजन व्यवस्था, अतिथि प्रबंधन, मंच संचालन और पुरस्कार वितरण जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अनुभवी सदस्यों को सौंपी गई हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक  लारिया ने कहा, “खाकरोन का यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि यहाँ आने वाले हर श्रद्धालु को सुखद अनुभव मिले और हमारी 200 वर्ष पुरानी यह विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने।”

विधायक  प्रदीप लारिया ने क्षेत्र की जनता से इस गौरवशाली मेला महोत्सव में सहभागिता करने और इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है।

मकर संक्रांति से एक सप्ताह तक चलने वाले खाकरोन मेले में धसान नदी के तट पर भक्ति, व्यापार और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

Leave a Comment

Read More