
“खेल और अनुशासन ही युवा शक्ति की पहचान”: डॉ. सरोज गुप्ता
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आगाज़
स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दिखाया खेल कौशल
सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ के पावन अवसर पर वार्षिक एवं सांस्कृतिक खेल उत्सव 2025-26 का शुभारंभ बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस उत्सव के प्रथम दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामकुमार गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. भावना यादव रहे। अतिथियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का विधिवत प्रारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार के लिए नहीं, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य और अनुशासित जीवन के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।
मैदान पर खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
दिन भर चली विभिन्न रोमांचक स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जल-थल गेम के छात्र-छात्रा वर्ग में राममिलन अहिरवार एवं तनिका राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शिक्षक-कर्मचारी वर्ग में डॉ. इमराना सिद्दीकी प्रथम एवं डॉ. राखी गौर द्वितीय स्थान पर रहीं। धीमी मोटर साईकिल रेस में छात्र वर्ग से गौरव दांगी एवं छात्रा वर्ग से तनिका राजपूत ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में शिक्षक-कर्मचारी वर्ग में कीर्ति रैकवार प्रथम एवं शुचिता अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीं।
मनोरंजक कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में शिक्षक-कर्मचारी वर्ग में भानुप्रिया ने प्रथम, निशा बाल्मीकी ने द्वितीय एवं कंचन पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शक्ति और कौशल की गोला फेंक स्पर्धा के छात्र वर्ग में सिद्धार्थ पाठक प्रथम एवं ऋषभ द्वितीय रहे, जबकि महिला वर्ग में नीलू गौड़ ने प्रथम एवं सुजाता सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमर कुमार जैन द्वारा किया गया। मंच पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्दीकी, महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गोपा जैन, डॉ संगीता मुखर्जी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ शुचिता अग्रवाल आदि की विशेष उपस्थिती रही। आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक एवं विशेष सहयोगी के रूप में डॉ. शैलेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. रामकुमार तिवारी, डॉ. राणाकुंजर सिंह, डॉ. अनिल मेहरोलिया, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी, शैलेन्द्र शर्मा, भगवानदास कोष्टी एवं भगवत प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज की प्रतियोगिताओं में शिक्षक-कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ सहभागिता की।
डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि खेल उत्सव के अगले चरण में कल, 13 जनवरी को बैडमिंटन, शतरंज एवं टेबल-टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक-कर्मचारी (पुरुष एवं महिला वर्ग) अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्राचार्य जी के निर्देशानुसार
भवदीय
डॉ संदीप सबलोक











