
हजरत मुति उर -रहमान साहब को कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की
सागर/जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने कटरा जामा मस्जिद के इमाम हजरत मुति उर -रहमान साहब के जनाजे पर पहुँच कर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से इमाम साहब शहर में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे जो सद्भावना के रूप में पहचाने जाते थे उनके दुनिया को अलविदा कहने से शहर को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना संभव नहीं है
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,पंकज सिंघई, अमित राम जी दुबे , आनंद हेला, साजिद रायन ,चमन अंसारी, ताहिर खान ,वसीम खान ,तज्जु भाई जान, कमलेश तिवारी फिरदौस कुरैशी शोएब कुरैशी सना भाईजान शहर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे











