जैसीनगर में हुआ मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ


जैसीनगर में हुआ मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ

जो असफलता से नहीं डरता वही मंजिल तक पहुंचता है: आकाश सिंह राजपूत
सागर दिनांक 15 जनवरी। “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का प्रतीक है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट महाकुंभ युवाओं के हुनर को एक मंच है जिसके माध्यम से वह अपना हुनर दिखाकर क्रिकेट की दुनिया में स्थान बना सकते हैं। मंत्री क्रिकेट महाकुंभ जैसे आयोजन युवाओं को नशे और भटकाव से दूर रखकर सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। युवा शक्ति संगठन का संकल्प है कि हर गांव और हर युवा को खेल से जोड़कर सशक्त भारत की नींव रखी जाए। आप सभी खिलाड़ी मैदान में पूरे जोश, खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलें यही सच्ची जीत है।” यह बात युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने जैसीनगर में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ शुभारंभ के अवसर पर कही। आकाश ने कहा कि युवा देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं। सुरखी युवाओं में वह उर्जा है जो पूरे देश को प्रकाश देगी। हमारा प्रयास है कि ऐसे युवाओं को तरासे और उन्हें सही स्थान तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि हार से बिल्कुल न डरें, हार सफलता की सीढ़ी है जो आपको आपके लक्ष्य की ओर ले जाती है। जो असफलता से नहीं डरता वही मंजिल तक पहुंचता है। थॉमस अल्वा एडिसन भी कई बार असफल हुए तब उन्होंने बल्ब की खोज की। एक दिन ऐसा आयेगा जब हमारे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी म.प्र प्रीमियर लीग में खेलेंगें। उसी सपने की ओर युवा शक्ति संगठन का हरके कार्यकर्ता कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन जैसीनगर में युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज ठाकुर, डब्बू आठिया,धर्मेंद्र पटेल, सुनील ठाकुर एवं शिवदयाल बड़ोनिया द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर खेल प्रेमियों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसीनगर में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का पहला मुकाबला रॉयल इलेवन बिछुआ एवं बजरंग जेरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल इलेवन बिछुआ ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बजरंग जेरा की टीम ने 3 विकेट खोकर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल इलेवन बिछुआ ने 6 विकेट खोकर 76 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए अजय को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला चैंपियन जैसीनगर एवं रियल स्टार जैसीनगर के बीच खेला गया। रियल स्टार जैसीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 148 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में चैंपियन जैसीनगर की टीम दबाव में आकर 5 विकेट खोकर मात्र 45 रन ही बना सकी और रियल स्टार जैसीनगर ने 103 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनिमेष (रियल स्टार जैसीनगर) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गयज्ञं
युवा शक्ति संगठन में 500 युवाओं ने ली सदस्यता
युवा शक्ति संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर 500 से अधिक लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, जो युवाओं के बीच संगठन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ निरंतर जारी है और क्षेत्र में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।
8 टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला राहतगढ़ में चैके-छक्के की बरसात
मंत्री क्रिकेट महाकुंभ की इस सीरीज में राहतगढ़ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में गुरूवार को चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ए.के. इलेविन क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट पर 30 रन बनाए, जिसके जवाब में हम साथ-साथ क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में अजीम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मुकाबले में न्यू झंडा क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट पर 40 रन बनाए, जवाब में अली इलेविन ने 39 रन 10 विकेट पर बनाए, जिसमें न्यू झंडा क्रिकेट क्लब ने मैच अपने नाम किया।
तीसरे मैच में राईन इलेविन ने 4 विकेट पर 129 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जबकि छोटा हसनपुर की टीम 55 रन पर सिमट गई। राईन इलेविन ने 74 रन से जीत दर्ज की और अनस प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
चैथा मुकाबला कारतूस इलेविन और एस.ए. क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कारतूस इलेविन ने 68 रन बनाए। जवाब में एस.ए. क्रिकेट क्लब 67 रन 5 विकेट पर ही सिमट गया और कारतूस इलेविन ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में क्रिस सिलावट प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
युवा शक्ति संगठन की पूरी टीम क्रिकेट महाकुंभ को सफल बनाने में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। आयोजकों ने जानकारी दी कि आगामी 18 जनवरी को बिलहरा चैकी मैदान में क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ किया जाएगा।
जैसीनगर में आयोजित इस भव्य आयोजन में चंचल चैका, शिवराज राजपूत, प्रजापति, लखन दुबे, धर्मेंद्र पटेल, सरपंच नंदलाल चढ़ार, निरंजन राजपूत, आशुतोष तिवारी, दिवस सोनी,प्रशांत दीक्षित, विकास जोशी, प्रहलाद प्रजापति, पंकज राजपूत, ठाकुर, मुनिराज भारद्वाज, रविंद्र सिंह ,यशपाल सिंह, मोहित सिंह ठाकुर, सोहेल खान, लवकुश सिंह, नवनीत आठिया, कमल बिछुआ राधे विश्वकर्मा संजय दुबे , दिलीप भट्ट, आकाश विश्वकर्मा, लखन कोरी, जीतेंद्र रैकवार, कुलदीप दुबे, लक्ष्मण पटेल, मुकेश ठाकुर, गोलु अहिरवार, संजय नामदेव, छोटू विश्वकर्मा, नीलेश विश्वकर्मा, नीरज पटेल,तुलसीराम घोषी प्रमोद पटेल, देवेंद्र सोनी, विनोद सोनी, पीयूष मिश्रा,प्रशांत तिवारी, जितेंद्र जोशी, पंकज राजपूत, बृजेंद्र रैकवार, संतोष नामदेव , गजभन सिंह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, तुलसीराम, अमन गौतम, विश्वजीत राजपूत, सत्यम ठाकुर, सोनू राजपूतआमोद, दीपेश घोषी, सुमित पाटकर विजय कोरी, निरंजन राजपूत, अमित ,नीरज ,अभिजीत, निहाल,राहुल, आमिर, सलमान, सचिन, विकास, जीतू ,वीरेंद्र, सहित बड़ी संख्या में युवा शक्ति संगठन के सदस्य, ग्रामवासी, वरिष्ठ अतिथि एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिससे पूरा क्षेत्र खेल उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।

Leave a Comment

Read More