
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने आदर्श संगीत महाविद्यालय को भेंट की भगवान नटराज की प्रतिमा
संगीत व नृत्य की परंपरा को सशक्त करने हेतु संस्थान के विस्तार में सहयोग का दिया आश्वासन
सागर।सागर के संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र को समर्पित प्रतिष्ठित संस्थान आदर्श संगीत महाविद्यालय को विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन ने अपनी ओर से भगवान नटराज की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के विस्तार, आधारभूत सुविधाओं के विकास तथा अधिक से अधिक लोगों को संगीत एवं नृत्य से जोड़ने के लिए भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
विधायक श्री जैन ने कहा कि संगीत और नृत्य भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जो समाज को संस्कार, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। ऐसे संस्थान नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, जिन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन मिलना आवश्यक है।
इस अवसर पर श्री दामोदर प्रजापति, श्री बृजमोहन पांडे, श्री विशाल खरे सहित संस्थान से जुड़े अन्य गणमान्य नागरिक एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक श्री जैन के इस सांस्कृतिक योगदान की सराहना की।











