FRV पायलट की सतर्कता से समय रहते मिला उपचार, मानवता और तत्परता की मिसाल

डायल 112 की संवेदनशीलता से बची बुजुर्ग की जान

FRV पायलट की सतर्कता से समय रहते मिला उपचार, मानवता और तत्परता की मिसाल

डायल 112 सेवा द्वारा एक बार फिर त्वरित निर्णय क्षमता, संवेदनशीलता एवं मानवीय पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
दिनांक 14 जनवरी 2026 को डायल 112 FRV 09 (कोतवाली) में पदस्थ पायलट प्रशांत सोनी ड्यूटी के दौरान भ्रमण पर थे, इसी दौरान राधा तिराहा क्षेत्र में उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर अवस्था में असहाय स्थिति में पड़े हुए मिले। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट प्रशांत सोनी द्वारा बिना एक क्षण गंवाए स्वयं तत्काल डायल 112 के माध्यम से इवेंट जनरेट करवाया गया (इवेंट क्रमांक 26010347648)।
इवेंट प्राप्त होते ही FRV 09 कोतवाली सक्रिय हुई और टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। जांच में बुजुर्ग व्यक्ति का नाम कनछेदी अहिरवार (उम्र 75 वर्ष) पाया गया, जिनकी हालत अत्यंत नाजुक थी।
मौके पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध न होने की स्थिति में भी डायल 112 टीम ने समय की नाजुकता को समझते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और किसी भी औपचारिकता में समय गंवाए बिना बुजुर्ग को FRV वाहन से सुरक्षित रूप से जिला चिकित्सालय सागर पहुंचाया।
जिला अस्पताल में बुजुर्ग को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराया गया, जहां वर्तमान में उनका इलाज जारी है तथा चिकित्सकों द्वारा उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
इस सराहनीय एवं त्वरित कार्यवाही में डायल 112 FRV 09 कोतवाली में पदस्थ
प्रधान आरक्षक 288 अतुल तिवारी एवं
पायलट प्रशांत सोनी
द्वारा अद्भुत सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा एवं मानवीय सेवा भाव का परिचय दिया गया।
यह घटना डायल 112 सेवा की तत्परता, भरोसेमंद व्यवस्था एवं जीवन रक्षक भूमिका का सशक्त प्रमाण है। संकट की घड़ी में डायल 112 केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए संजीवनी सेवा बनकर सदैव तत्पर रहती है।
सागर पुलिस की यह मानवीय पहल नागरिकों के मन में सुरक्षा, विश्वास एवं पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव को और अधिक मजबूत करती है।

Leave a Comment

Read More