
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से दो दर्जन से अधिक हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने किया धरना उपवास का आयोजन
सागर/ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पुरानी गल्ला मंडी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में उपवास – धरना का आयोजन किया गया
अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा की मध्य प्रदेश सरकार मोतों की सौदागर है
पहले घटिया कफ सिरप से मासूम बच्चों की जान ली और जब उसका मन नहीं भरा तो इंदौर के भागीरथपुरा में लोगों की बार-बार शिकायत के बाद भी गंदा दूषित मल मूत्र युक्त पानी लोगों में सप्लाई करती रहे जिसके चलते दो दर्जन से अधिक जहां मोतें हुई वहीं बड़ी संख्या में लोग वेंटिलेटर पर अपना इलाज कर रहे हैं और सैकड़ो लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं भाजपा की इंसानियत मर चुकी है महेश जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद वहां का प्रभार देखते हैं और नगरीय प्रशासन मंत्री का वह क्षेत्र हैं जब वहां जनता सुरक्षित नहीं तो पूरे मध्य प्रदेश में क्या हाल होगा यह एक सोची समझी हत्या है जिसकी जानकारी वहां के शासन और प्रशासन को पहले से थी लेकिन उन्होंने पहल नहीं कि लोग शिकायत लेकर आफिस आफिस चिल्लाते रहे और कुंभकरण की नींद में शासन प्रसासन अपने काम को अंजाम देता रहे अगर वह चेत जाते तो इन मासूमो को अपनी जान ना गवानी पड़ती श्री जाटव ने कहा कि
इंदौर में भाजपा का जो राक्षसी चेहरा लोगों ने देखा है उससे जनता भयभीत हैं अब आलम ये है कि लोग अब इंदौर जाने में डर रहे हैं जिनके परिजन रहते हैं वो बार बार फोन लगाकर हालचाल पूछ रहे हैं
मनरेगा को लेकर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर जनता के बीच झूठी वाह- वाही लूटने कि भाजपा कोशिश कर रही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम तक से चिड़ रहे हैं भाजपाई वो उनका वजूद मिटाने में लगे हैं महेश जाटव ने कहा कि
पूरा देश भाजपा को सबूत देने में लगा है कि वह भारतीय है भाजपा सरकार लोगों को समग्र आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सम्मान निधि, गैस कनेक्शन में बस या नोटबंदी और वर्तमान में एस आई आर में पूरे देश को लाइन में लगा रखा है पहले डाकू काले लिबास में मुंह पर कपड़ा बांधकर लोगों की खिड़कियों में घुसकर लोगों को लूट करते थे अब भाजपा के राज में खाकी लिबास में लोगों को लूटने का काम उनके दरवाजे पर पहुंचकर चल रहा है उपवास धरना कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित राम जी दुबे ,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ,चेतन कृष्ण पांडे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राहुल चौबे ,अंकलेश्वर दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र राजे, शैलेंद्र तोमर, जितेंद्र रोहण, विजय साहू ,रवि उमाहिया, पार्षद सुलेखा राकेश राय, रोशनी वसीम खान, रिचा सिंह, शरद पुरोहित, अवधैश तोमर, चक्रेश सिंघई, पंकज सिंघई, मदन सोनी, आनंद हैला ,प्रभात जैन, लक्ष्मी नारायण सौनकिया,कल्लू पटेल ,अलीम तज्जु भाई जान ,सुनील पाहवा, हरिश्चंद्र सोनवार, रीतेश रोहित, महेश अहिरवार ,ज्योति मलैया, दिनेश रोहित ,धर्मेंद्र तोमर, ललित बाजपेई ,बबलू व्यास ,अजय ठाकुर, अरविंद ठाकुर,कुंदन जाट, अर्चना कनौजिया ,गंगाचरण चौधरी, पीयूष अवस्थी ,साजिद राइन,आदिल रायन, गीता कुशवाहा,मयंक ठक्कर ,भगवान दास प्रजापति, रोहित मांडले ,पवन पटेल ,कुंजीलाल लाडिया, रवि जाटव ,सुरेश पंजवानी, गोपाल प्रजापति, सुरेश रैकवार, संजय रैकवार , रेखा सोनी, वीरू चौधरी
सहित बड़ी संख्या में उपवास -धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थितथे
अंत में आभार आनंद हैला ने जताया











