
विकास और गति को समर्पित केंद्र व राज्य सरकार का मॉडल: नरयावली विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
(विदिशा कार्यक्रम में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया हुए शामिल)
विदिशा/17.01.2026:
केंद्र और राज्य सरकार के विकासोन्मुखी मॉडल को समर्पित करते हुए शनिवार, 17.01.2026 मध्यप्रदेश में सड़क परिवहन के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ओल्ड मंडी ग्राउंड, विदिशा में कुल 4,400 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं एवं 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
इस समारोह में जनप्रतिनिधियों सहित नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं, जो नरयावली विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरती हैं, शामिल थीं:राहतगढ़ से बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण (10 किमी, लागत ₹731 करोड़) एवं सागर वेस्टर्न बाईपास (ग्रीनफील्ड-रिंग रोड) का 4-लेन सड़क निर्माण जो पूरा नरयावली विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगा साथ ही नरयावली क्षेत्र के भापेल में स्थापित होने वाले ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इन विकास कार्यों के भूमिपूजन में विधायक लारिया की सक्रिय सहभागिता ने क्षेत्र में विकास की गति को समर्पित केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
इस उपलब्धि से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई मिली है जिससे अब नरयावली सहित पूरी जिले का आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा।
विधायक लारिया ने नरयावली विधानसभा को मिली बड़ी सौगात पर केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास के द्वार भी खोलेंगे जिससे ग्रामीणों, किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
इस दौरान विधायक लारिया ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-934, सागर -छतरपुर मार्ग पर स्थित मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण(2.2 किमी, लागत-155 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.- 934, सागर- छतरपुर मार्ग पर स्थित मकरोनिया चौराहे से बहरिया तिराहा टाउन पोर्शन में वन टाइम इंप्रूवमेंट का कार्य (5.2 किमी,लागत 12.50 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.- 934, सागर-छतरपुर मार्ग पर 3 पुराने पुल निर्माण (लागत 22 करोड़) एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर से ढाना तक फोरलेन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराने हेतु अनुरोध -पत्र सौंपा।











