खेलो एमपी यूथ गेम्स: सागर में विकासखंड स्तर पर 20 प्रतियोगिताओं का समापन,विधायक शैलेंद्र जैन ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

खेलो एमपी यूथ गेम्स: सागर में विकासखंड स्तर पर 20 प्रतियोगिताओं का समापन,विधायक शैलेंद्र जैन ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

सागर। मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से खेलो एमपी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सागर में विकास खंड स्तर पर आयोजित 20 खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग के मार्गदर्शन में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत 28 खेलों में बालक-बालिका जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खेलों की लोकप्रियता एवं संबंधित खेलों में प्रतिवर्ष होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन 12 से 31 जनवरी तक विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर संपन्न होगा।
कार्यक्रम के तहत पहले ब्लॉक स्तरीय चयन, उसके बाद जिला स्तरीय तथा फिर संभाग स्तरीय आयोजन होंगे। इसी क्रम में सागर के खेल परिसर में विकासखंड स्तर पर एथलेटिक्स, हॉकी, बॉक्सिंग, खो-खो, टेबल टेनिस, मलखंब, कुश्ती, जूडो, शतरंज, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकशी एवं कबड्डी सहित विभिन्न खेलों के ट्रायल आयोजित किए गए।
इन ट्रायल्स में जिले के 11 विकासखंडों से लगभग 900 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इसके साथ ही सागर में पहली बार राज्य स्तरीय जूडो खेल प्रतियोगिता के आयोजन की भी जानकारी दी गई, जिससे जिले के खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का होना अत्यंत आवश्यक है। खेल हमें खेल भावना सिखाते हैं, प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं और जीवन के उतार-चढ़ाव से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मसंतुष्टि के लिए भी अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम का संचालन मंगल यादव द्वारा किया गया। समापन अवसर पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Comment

Read More