
नरयावली के हर ‘मजरे-टोले’ तक पहुँचेगी पक्की सड़क: विधायक प्रदीप लारिया ने विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का खींचा खाका
सागर/18.01.2026: नरयावली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास और ‘अंत्योदय’ के संकल्प को चरितार्थ करते हुए क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने एक बड़ी पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के ‘अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति’ तक जन-सुविधाएं पहुँचाने के विजन को आगे बढ़ाते हुए, विधायक लारिया ने क्षेत्र के उन ग्रामों और मजरा-टोलों को सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना प्रस्तावित की है, जो आज भी आवागमन की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
विधायक लारिया ने सागर और राहतगढ़ विकासखंड की ऐसी ग्राम पंचायतों और उनके मजरा-टोलों की सूची महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना (PMGSY) को सौंपी है, जहाँ पहुँच मार्ग न होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाई होती है। उन्होंने विभाग द्वारा तैयार की जा रही आगामी डीपीआर (DPR) में इन मार्गों को प्राथमिकता से शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
जन-चेतना और जन-भावनाओं का सम्मान
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि लोकतंत्र में विकास का असली लाभ तब है, जब वह गाँव की अंतिम दहलीज तक पहुँचे। इसी सोच के साथ उन्होंने सागर और राहतगढ़ के निम्नलिखित मार्गों को पक्की सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है:
सागर विकासखंड के प्रस्तावित मार्ग:
मुख्य मार्ग सिलवानी टोल टैक्स से सुल्तानपुरा (तालचिरी) तक।
NHI फोरलेन रिछोड़ा से ग्राम टपरिया तक। ग्राम पंचायत डुगांसरा से ग्राम सिंगपुर तक। गिदवानी (खड़ेरा बेलखादर) से ग्राम खडेरा खुर्द तक। बिहारीपुरा सागर बाईपास मुख्य मार्ग से अमावनी तक। कुड़ारी (झांसी मार्ग गढ़पहरा मुहाल) से धमोनी मार्ग पटेल बाबा तक। मकरोनिया खुर्द के समीप पगारा तक।
राहतगढ़ विकासखंड के प्रस्तावित मार्ग:
मेहर मुख्य मार्ग से ग्राम नारायणपुरा तक। ग्राम पंचायत बरखेड़ा से ग्राम कोलुआ तक। ग्राम पंचायत मेहर से धुआ तक।
विकास की नई इबारत
इंजी.प्रदीप लारिया की यह पहल न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं तक ग्रामीणों की पहुँच को भी आसान करेगी। विधानसभा का कोई भी मजरा या टोला मुख्य मार्ग से कटा न रहे, ताकि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा धरातल पर पूरी मजबूती से दिखाई दे।











