महिलाओं की सहभागिता से समाज सशक्त होता है: विधायक शैलेंद्र कुमार जैन

सहस्त्रार्जुन भगवान मंगल भवन में ताम्रकार समाज महिला मंडल का भव्य नव वर्ष आयोजन
महिलाओं की सहभागिता से समाज सशक्त होता है: विधायक शैलेंद्र कुमार जैन
सागर। हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज महिला मंडल सागर द्वारा सहस्त्रार्जुन भगवान मंगल भवन में भव्य नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन रहीं। विशेष बात यह रही कि इस संपूर्ण आयोजन की सूत्रधार समाज की मातृशक्ति रही, जिन्होंने अनुशासन, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहना के साथ खूब तालियां दीं। आयोजन के दौरान बौद्धिक एवं मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम और अधिक रोचक बन गया।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि ताम्रकार समाज एक जागरूक, संगठित और सामाजिक एकता से परिपूर्ण समाज है, जो हमेशा मिल-जुलकर अपने कार्यक्रमों को संपन्न करता आया है। उन्होंने कहा कि आज महिला मंडल द्वारा इतने सुंदर और सुव्यवस्थित आयोजन के माध्यम से मातृशक्ति की जागरूकता, संगठन क्षमता और सामाजिक भूमिका स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
विधायक जैन ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। जिस समाज की मातृशक्ति जागरूक होकर कार्य करती है, वह समाज कभी पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने महिला मंडल की सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज के प्रत्येक सकारात्मक आयोजन में उनकी सहभागिता और सहयोग सदैव बना रहेगा।
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई, जिससे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मनीषा ताम्रकार, श्री धन्नालाल ताम्रकार, श्री शिवकुमार ताम्रकार, श्री सुनीत ताम्रकार, श्री उमाशंकर ताम्रकार, श्रीमती नम्रता ताम्रकार, श्रीमती निधि ताम्रकार, संध्या ताम्रकार, दीपा ताम्रकार, रितु ताम्रकार, शालिनी ताम्रकार, किरण ताम्रकार, सावित्री ताम्रकार, सपना ताम्रकार, माया ताम्रकार, कमला ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में ताम्रकार समाज की बहनों एवं समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह सौहार्द, सामाजिक समरसता और नववर्ष के उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Read More